किशनगंज : 18 मार्च को कोचाधामन थाना क्षेत्र में मवेशी व्यापारी की हुई हत्या का पुलिस ने किया उद्भेदन
किशनगंज में 18 मार्च को मवेशी व्यापारी जसपाल उर्फ शेररी की हत्या की घटना की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। नौ दिन के भीतर दो आरोपियों मोहन कुमार दास और सन्नी कुमार दास को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सागर...

किशनगंज, संवाददाता। कोचाधामन थाना क्षेत्र के झांगी दिघी में 18 मार्च को हुई मवेशी व्यापारी जसपाल उर्फ शेररी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।घटना के महज नौ दिनों के अंदर हत्या की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया आरोपी मोहन कुमार दास विशनपुर व सन्नी कुमार दास झांगी दिघी का रहने वाला है।एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि मवेशी व्यापारी जसपाल की हत्या की घटना घटित हुई थी।घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।