Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Seizes 208 Liters of Foreign Liquor in Bahadurganj Smugglers Escape

किशनगंज: कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

गुरुवार रात बहादुरगंज थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की सूचना पर पुलिस ने 208 लीटर विदेशी शराब की खेप पकड़ी। कार सवार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 17 Jan 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on

बहादुरगंज। निज संवाददाता। गुरुवार की देर रात शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच फोरलेन महादेव दिग्घी के पास एक कार से 208 लीटर विदेशी शराब का खेप जप्त करने में सफल रही। वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर कार सवार आरोपी मौके पर शराब लदी कार को छोड़कर भागने में सफल रहे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा में मामला दर्ज कर आरोपी की शिनाख्त के लिए तफ्तीश में जुट गई है। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार गुरुवार की रात पुलिस को वाहन से शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा एल आरपी चौक के पास वाहनों का जांच पड़ताल जारी रखा। इसी दौरान सफेद रंग की स्वीफट कार पुलिस को चकमा देकर अररिया मार्ग की तरफ भागने लगा पुलिस द्वारा गश्ती वाहन से खदेड़कर महादेव दिग्घी के पास कार को पकड़ लिया कार सवार आरोपी पुलिस को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से निकल भागने में सफल रहा। संदिग्ध कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर छिपाकर रखा 208 लीटर 875 मिली लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। पुलिस द्वारा मौके से बरामद विदेशी शराब और कार को जब्त कर बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा में कांड दर्ज कर शराब तस्करी में शामिल आरोपी की शिनाख्त करने में जुट गई है। जब्त विदेशी शराब का खेप बंगाल के रास्ते बिहार लाकर शराब की तस्करी की जा रही थी जिसे पुलिस द्वारा नाकाम कर दिया गया। जब्त शराब में आरसीसी 375 एम एल की एक सौ चार बोतल, 375 एम एल की एक सौ चौदह बोतल, 375 एम एल की एक सौ सत्ताईस बोतल एवं दो सौ बारह बोतल शामिल है

फोटो 17 जनवरी केगंज 7 : जप्त विदेशी शराब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें