अररिया: दस लीटर पांच सौ देसी चुलाई शराब जब्त
कुर्साकांटा पुलिस ने नये साल पर मैगरा वार्ड संख्या छह में बहेलिया नदी के किनारे से 10 लीटर 500 एमएल देसी चुलाई शराब जब्त की है। शराब कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा पुलिस ने नये साल में मैगरा वार्ड संख्या छह बहेलिया नदी के किनारे लकड़ी जलावन के नीचे छूपाकर रखे दस लीटर पांच सौ एमएल देसी चुलाई शराब जब्त किया है। हालांकि कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि दारोगा महेश यादव के नेतृत्व में पुलिस बल अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी के लिए थाना से प्रस्थान किया। रस्ते में गुप्त सूचना मिली कि ग्राम मैगरा वार्ड संख्या छह बहेलिया नदी के किनारे कोई व्यक्ति शराब रख कर भाग गया है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर बताये गए जगह पर पहुंच कर खोजबीन करने पर जलावन के नीचे से एक बोरा बरामद किया गया। बोरा की तलाशी लेने पर 14 पाउच देशी चुलाई शराब अर्थात दस लीटर पांच सौ एमएल चुलाई शराब बरामद किया गया। थानेदार ने बताया कि जप्ती सूची बना कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।