अररिया: जोकीहाट में एक करोड़ का प्रतिबंधित कप सिरप बरामद, तीन गिरफ्तार
जोकीहाट, एक संवाददाता। मंगलवार की देर रात जोकीहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के
जोकीहाट, एक संवाददाता। मंगलवार की देर रात जोकीहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हड़वा चौक स्थित एक आरा मिल व खाद गोदाम में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया। इसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बताई गयी है। पुलिस ने मौके से तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक ट्रक व एक पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया। बरामद 45 हजार 800 बोतल कफ सिरप 458 कार्टन में सील था। इसकी कुल मात्रा चार हजार 580 लीटर बताई गयी है। बड़ी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवा कफ सिरप मिलने की सूचना मिलते ही एसपी अमित रंजन व एएसपी रामपुकार सिंह जोकीहाट थाना पहुंचकर जब्त नशीली दवा के बारे में जानकारी ली। साथ ही गिरफ्तार आरोपितों से आवश्यक पूछताछ भी की। एसपी ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिली थी कि बडी़ संख्या में नशीली दवा का तस्कर हड़वा चौक स्थित एक गोदाम में बडी़ मात्रा में नशीली दवा जमाकर रखा है। ट्रक और पिकअप के जरिये नशीली दवाओं को अलग अलग ठिकाने पर खपाने का जुगाड़ लगा रहा था। लेकिन इससे पहले एएसपी रामपुकार सिंह की अगुवाई में जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, सब इंसपेक्टर श्रवण कुमार, नीतेश कुमार सिंह, अनिल यादव, पीटीसी राजेश पासवान आदि को भेजकर छापेमारी की गई जहां भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद की गई। बरामद नशीली दवा
फैंशीडिल ब्रांड की है जो कोडीन फास्फेट कफ सिरप है। एसपी ने जब्त कफ सिरप की कीमत एक करोड़ से अधिक की बतायी। मौके पर गिरफ्तार आरोपितों में मंटू उर्फ मनीष कुमार पिता सुरेंद्र कुमार पोद्दार, काकन थाना जोकीहाट, ललन कुमार पिता दयानंद यादव घर गैयारी थाना अररिया, भानू कुमार पिता दीप नारायण यादव घर मदनपुर जिला अररिया के निवासी हैं। जो ट्रक जब्त किया है उसका नंबर आरजे 11 जीबी 1176 व जब्त पिकअप नंबर डबल्यू बी73डी 0447 शामिल है। एसपी ने बताया कि इस मामले में बड़े तस्करों के फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज की भी जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने जोकीहाट पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की। वहीं जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि इस मामले में गोदाम मालिक शाहनवाज पिता कासिम, घर सनगोड़ा, थाना पलासी, आरा मिल मालिक मो. तौरैत, घर महदेवा, पंचायत पथराबाड़ी, थाना जोकीहाट पर केस दर्ज की जा रही है। हड़वा चौक पर बडी़ कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।