Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Seize Large Quantity of Foreign Liquor in Bishanpur One Arrested

किशनगंज: पिकअप वैन 500 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक तरस्कर गिरफ्तार

कोचाधामन पुलिस ने मस्तान चौक के समीप एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने 28 वर्षीय उबेद आलम को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और शराब के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 2 May 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: पिकअप वैन 500 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक तरस्कर गिरफ्तार

बिशनपुर।निज संवाददाता कोचाधामन पुलिस ने गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के समीप एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के अनुश्रवण में शराब व अन्य मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के समीप एसडीपीओ 1 गौतम कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की तरस्करी की जानेवाली है, पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोचाधामन थाना व धनपुरा पुलिस पिकेट के साथ मिल वाहनो की सघन शुरू कर दी,इसी क्रम में किशनगंज की तरफ से आ रही एक पिकअप वैन को रोकने का इशारा किया गया,लेकिन गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भागने लगा,पुलिस ने खदेड़ कर पिकअप गाड़ी को पकड़ा,और पुलिस ने जब पिकअप की जांच की तो गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया,पुलिस ने पिकअप वैन विभिन्न ब्रांड के लगभग 500.370 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया।

पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति 28 वर्षीय उबेद आलम, साकिन मोहम्मदनगर,थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज को मौके से गिरफ्तार करते हुए शराब व पिकअप वैन को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया ने शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत अग्रतर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की इस कार्यवाही में एसडीपीओ 1 गौतम कुमार, थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, धनपुरा पुलिस पिकेट प्रभारी राजू कुमार व अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें