पूर्णिया : विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
-एक तस्कर किशनगंज के कोचाधामन का कसबा, एक संवाददाता। कसबा पुलिस ने

कसबा, एक संवाददाता। कसबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की है। वहीं दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों जगहों से 90 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विमलेन्दु कुमार गुलशन के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर गढ़बनैली समिरिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक हरा रंग की टेम्पू से कुल 43.500 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। वहीं एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान किशनगंज जिला अंतर्गत कोचाधामन के 27 वर्षीय अमित कुमार साह के रूप में हुई है। दूसरा मामले में कुल्लाखास के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक जुगाड़ गाड़ी से कुल 46.500 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बरेटा वार्ड 8 निवासी 19 वर्षीय मो. मसलम नदाफ के रूप में हुई है। दोनों जगहों पर शराब के साथ पकड़ाये टेम्पू व जुगाड़ गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। छापामारी दल में पुअनि सह थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी, पुअनि शिवम कुमार, पीटीसी राजू प्रसाद, प्रफुल्ल कुमार, मनीष कुमार एवं छोटू कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।