अररिया: पुआल से 120 बोतल नेपाली शराब जब्त, कारोबारी गिरफ्तार
कुर्साकांटा पुलिस ने लक्ष्मीपुर वार्ड से 120 बोतल नेपाली शराब जब्त की और कारोबारी विनोद सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शराब की खरीद बिक्री कर रहा था। पुलिस की गस्ती टीम ने उसे...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने शनिवार शाम लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या एक से पुआल के नीचे छुपाकर रखे 120 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है। इसके साथ ही एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि सूचना मिली की लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या एक में विनोद सिंह अपने घर में शराब की खरीद बिक्री कर रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर गस्ती कर रहे दारोगा महेश साह व पुलिस बल को बताये गये जगह पर भेजा गया। बताये गये जगह पर पहुंचते ही पुलिस गाड़ी को देख कर एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति विनोद सिंह बताया जाता है। शराब के खोजबीन के क्रम में दरवाजे पर बने गुहाल के आगे लगे पुआल के नीचे से एक प्लास्टिक के बोरा में तीन काटून में रखे 120 बोतल अर्थात 36 लीटर नेपाली शराब जब्त किया। थानेदार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी विनोद सिंह को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।