डीएसपी और आईओ ने कितना किया काम, आईजी की समीक्षा शुरू
शुक्रवार को नवगछिया की समीक्षा, आज बांका और बेलहर की बारी फोटो आईजी
भागलपुर, वरीय संवाददाता डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और आईओ ने कितना काम किया इसकी समीक्षा शुरू हो गई है। आईजी विवेक कुमार ने शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल की समीक्षा की। इस दौरान डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा सुपरविजन और प्रगति रिपोर्ट को लेकर दिए प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया। थानेदार से उनके थाने के आईओ द्वारा कांडों की केस डायरी को अद्यतन रखने को लेकर जानकारी ली गई। उनके द्वारा भी उपलब्ध प्रमाण पत्रों की समीक्षा की गई। शनिवार को बांका और बेलहर अनुमंडल के डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और आईओ के कार्य की समीक्षा होगी, प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा।
इन बिंदुओं पर डीएसपी, सीआई और थानेदार ने सौंपे हैं प्रमाण पत्र
एसडीपीओ, डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार को कार्य का प्रमाण पत्र सौंपने को कहा गया था। रेंज आईजी विवेक कुमार ने रेंज के तीनों जिलों के एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार को अलग अलग निर्देश दिया था। एसडीपीओ, डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार को 31 दिसंबर तक दर्ज और लंबित कांडों को लेकर किए कार्य का प्रमाण देने को कहा गया था। उक्त तिथि तक कांडों के आईओ ने केस डायरी अद्यतन रखी है इसको लेकर थानेदार और कांडों के पर्यवेक्षण टिप्पणी और प्रगति रिपोर्ट को लेकर एसडीपीओ और इंस्पेक्टर जिम्मेदार हैं।
थाना स्तर पर केस डायरी के अद्यतन होने की समीक्षा - कांडों के लंबित रहने की बात करें तो कई स्तर पर पदाधिकारी जिम्मेदार हैं। थाना स्तर पर कांड के आईओ केस डायरी को अद्यतन नहीं रखते हैं जिस वजह से वरीय अधिकारी को प्रगति प्रतिवेदन निर्गत करने में परेशानी होती है और कांड लंबित रहता है। इसी वजह से सभी थानेदार यह बताएंगे कि थाना में 31 दिसंबर और उससे पहले दर्ज कांडों में केस डायरी अद्यतन है या नहीं।
एसडीपीओ और इंस्पेक्टर के स्तर पर सुपरविजन और प्रगति रिपोर्ट का सत्यापन - एसआर और नन एसआर कांडों के सुपरविजन टिप्पणी और प्रगति रिपोर्ट निर्गत करने की जिम्मेदारी एसडीपीओ, डीएसपी व सर्किल इंस्पेक्टर की है। पुलिस हस्तक नियम की बात करें तो जिन कांडों का अनुसंधान 15 दिनों में समाप्त नहीं होता यानी सुपरविजन रिपोर्ट नहीं निर्गत होता है उसमें डीएसपी व इंस्पेक्टर प्रगति रिपोर्ट निर्गत करते हैं। सुपरविजन और प्रगति रिपोर्ट निर्गत नहीं होने की वजह से कांड लंबित रह जाता है। इन दोनों बिंदुओं पर डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर के प्रमाण पत्र का भी सत्यापन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।