सुपौल: प्रतापगंज बाजार से अपहृत महिला बांस चौक पर मिली
प्रतापगंज बाजार से 12 अक्टूबर को अपहृत महिला को पुलिस ने मंगलवार को बांस चौक से बरामद किया। पुलिस ने पहले आरोपी विकास लहोटिया को गिरफ्तार किया था। महिला अपने पति के साथ दशहरा मेला देखने आई थी जब उसे...
प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। प्रतापगंज बाजार से 12 अक्टूबर को अपहृत हुई महिला को पुलिस ने मंगलवार को बांस चौक से बरामद कर लिया। इस मामले में एक नामजद आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली की अपहृत महिला बांस चौक पर खड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को बरामद कर थाना ले आई। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को तेकुना पंचायत के एक गांव की महिला अपने पति के साथ बाइक से दशहरा मेला देखने प्रतापंज बाजार गई थी। प्रतापगंज बाजार से ही महिला को त्रिवेणीगंज क्षेत्र के हरिहरपट्टी निवासी विकास लहोटिया शादी की नीयत से भगाकर ले गया था। महिला की मां ने 2 नवंबर को थाना में आवेदन दे विकास कुमार सहित अन्य को नामजद करते हुए बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस गुप्त सूचना पर आरोपी विकास कुमार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन अपहृत महिला को बरामद करने में सफलता नहीं मिली। मंगलवार को थाना क्षेत्र के बांस चौक से महिला को बरामद कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।