दो पक्षों में विवाद के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद
गोराडीह, संवाददाता। गोराडीह थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में दो पक्षों में विवाद को लेकर

गोराडीह थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में दो पक्षों में विवाद को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है। साथ ही दोनों पक्षों से पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब दस बजे दोनों पक्षों में जमीन विवाद हुआ। जिसमें दोनों पक्षों में हथियार जुटान और तनातनी की तैयारी होने लगी। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पहले 112 की टीम फिर गोराडीह पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर हथियार छुपाने का आरोप लगाने लगे।
इसके बाद पुलिस ने दोनों के घरों और झोपड़ी में छापेमारी की। जिसमें भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद होने की बात सामने आ रही है। वहीं पुलिस के पहुंचते ही कई और लोग हथियार लेकर भाग निकले। विवाद को देखते हुए स्थिति को नियंत्रण के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस और वज्र वाहन दल को भी बुलाया गया। उधर घटना के बाद डीएसपी विधि व्यवस्था ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।