Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Recover Weapons and Ammunition Amid Land Dispute in Gangti Village

दो पक्षों में विवाद के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद

गोराडीह, संवाददाता। गोराडीह थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में दो पक्षों में विवाद को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों में विवाद के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद

गोराडीह थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में दो पक्षों में विवाद को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है। साथ ही दोनों पक्षों से पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब दस बजे दोनों पक्षों में जमीन विवाद हुआ। जिसमें दोनों पक्षों में हथियार जुटान और तनातनी की तैयारी होने लगी। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पहले 112 की टीम फिर गोराडीह पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर हथियार छुपाने का आरोप लगाने लगे।

इसके बाद पुलिस ने दोनों के घरों और झोपड़ी में छापेमारी की। जिसमें भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद होने की बात सामने आ रही है। वहीं पुलिस के पहुंचते ही कई और लोग हथियार लेकर भाग निकले। विवाद को देखते हुए स्थिति को नियंत्रण के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस और वज्र वाहन दल को भी बुलाया गया। उधर घटना के बाद डीएसपी विधि व्यवस्था ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें