शिविर में 85 लोगों ने किया रक्तदान
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से अशोक

पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से अशोक सम्राट भवन में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और मारवाड़ी युवा मंच के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सहयोगकर्ता के रुप में वैदिक जागृति मंच और अजगैवीनाथ धाम फाउंडेशन ने अहम भूमिका निभाई। रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, नगर सभापति राजकुमार गुड्डू, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ रवि कुमार, उप सभापति नीलम देवी आदि ने किया। शिविर के माध्यम से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कर्मियों ने लोगों से रक्त लेकर उसे संग्रह किया। इस शिविर में कुल 85 लोगों ने रक्तदान किया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने कहा कि रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।