Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPolice party attacked by sand mafia in Jagdishpur

जगदीशपुर में बालू माफियाओं ने पुलिस पार्टी पर किया हमला

एएसआई और हवलदार समेत पांच पुलिसकर्मी घायल जगदीशपुर थाने के फतेहपुर गांव में शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे अवैध बालू खनन की सूचना पर कार्रवाई करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 4 July 2020 02:32 PM
share Share

जगदीशपुर थाने के फतेहपुर गांव में शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे अवैध बालू खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस गश्ती दल पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर पुलिस टीम को खदेड़ दिया। अफसर और जवान गांव से पैदल जान बचाकर भाग गए। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी विधि व्यवस्था मो. नेशार अहमद जांच के लिए मौके पर पहुंचे।

शुक्रवार रात गश्ती दल को प्रतिबंधित बुढ़िया नदी घाट पर बालू खनन की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर एएसआई अशोक कुमार और हवलदार मो. मुमताज पुलिस टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे थे। पुलिस टीम ने दो टैक्टर पर लोड अवैध बालू जब्त कर लिया। उसके बाद बालू माफियाओं और उसके गुंडों ने लाठी, डंडे, ईंट व पत्थर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस जीप का शीशा तोड़कर गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद घायलों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जगदीशपुर में भर्ती कराया गया। घायल हवलदार मो. मुमताज के सिर पर गहरा जख्म होने के कारण डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल काूलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल हवलदार ने बताया की फतेहपुर गांव मे अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया गया था। जब्त करने के बाद अचानक कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जब्त ट्रैक्टर को भी हमलावरों ने छुड़ा लिया।

पुलिस को सूचना थी कि फतेहपुर गांव के बगल बुढ़िया नदी से जमीन खोदकर अवैध बालू का खनन किया जा रहा है। इसी सूचना पर जांच के गई थी। पुलिस गश्ती दल ने दो ट्रैक्टर को हालांकि पुलिस को देखकर पहले बालू माफिया ट्रैक्टर छोड़कर कर नदी की ओर भाग गए थे लेकिन के दौरान बालू माफिया ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। पुलिस ने ट्रैक्टर का पीछा कर फतेहपुर गांव में पकड़ लिया। फतेहपुर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि कि पुलिस पर बालू माफियाओं ने हमला किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें