पुलिस से उलझने के मामले में दो महिला सहित चार गिरफ्तार
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर पंचायत अंतर्गत आभा मोख्तारपुर में जमीन

बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर पंचायत अंतर्गत आभा मोख्तारपुर में जमीन संबंधी जांच करने पहुंचे, बाथ पुलिस पदाधिकारी और जवान के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी सदर के कार्यालय से 144 लगाने के लिए जांच के लिए मिले आदेश का पालन करवाने के लिए जांच अधिकारी को भेजा गया था। जिनके साथ जमीन के दखल कार, जांच अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नोकझोंक करने लगे। इसके बाद स्थिति को सामान्य किया गया। इस मामले में जांच अधिकारी के शिकायत पर बाथ थाना में पांच नामजद और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर नामजद दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सीओ रवि कुमार ने बताया कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।