Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Investigate Teacher Murder Case Key Suspect in Custody

सहरसा : शिक्षक हत्याकांड में एक आरोपी को पुलिस ने लिया रिमांड पर

बिहरा थाना पुलिस ने हाल ही में बेला बगरौली में शिक्षक राजकुमार पासवान हत्याकांड के मामले में एक आरोपी अर्जुन पासवान को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पुलिस को घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा :  शिक्षक हत्याकांड में एक आरोपी को पुलिस ने लिया रिमांड पर

सत्तर कटैया। एक संवाददाता गत दिनों बेला बगरौली के पास हुये शिक्षक राजकुमार पासवान हत्याकांड मामले में बिहरा थाना पुलिस ने जेल से एक आरोपी अभियुक्त को रिमांड पर लेकर पुछताछ की। बताया जाता है कि इस कांड में जेल से अर्जुन पासवान नामक आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक दिवसीय रिमांड पर लेकर किये गये पुछताछ के दौरान पुलिस को काफी कुछ सुराग घटना के संबंध में मिला है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। बिहरा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि पुछताछ हेतु अर्जुन पासवान को 24 घंटे के रिमांड पर लाया गया था जिससे घटना के बारे में आवश्यक पुछताछ की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य अभियुक्त को भी रिमांड पर लिया जायेगा। मालूम हो कि गत माह बेला बगरौली गांव के पास दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने शिक्षक राजकुमार पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस घटना में शामिल मुख्य सूटर सहित अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि हर बिन्दु को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। दोषी कै जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें