युवक के बहन की सहेली ने लड़की से कराया था परिचय
भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में युवक और युवती के शव मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। युवक की बहन की सहेली ने युवती से परिचय कराया था। मोबाइल का सीडीआर बरामद किया गया है और पोस्टमार्टम...

युवक के बहन की सहेली ने लड़की से कराया था परिचय पुलिस की टीम दोनों के मोबाइल का सीडीआर किया बरामद
सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति होगी साफ
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय स्थित एक निर्माणाधीन सर्वेंट क्वाटर में युवक युवती के शव मामले में पुलिस की टीम ने अनुसंधान तेज कर दिया है। युवक के परिजन भी अब मुखर होकर पुलिस की टीम को कई तरह की जानकारी दे रहें हैं। तातारपुर थाना की पुलिस अनुसंधान के लिए शुक्रवार को कहलागांव भी गई थी। पुलिस की टीम को युवक लड़की के मोबाइल का सीडीआर भी प्राप्त हो गया है। मोबाइल के सीडीआर को पुलिस की टीम बारीकी से अवलोकन कर रही है। पुलिसिया जानकारी के अनुसार युवक की बहन के सहेली के जरिए लड़की से युवक की जान पहचान हुई थी। अब युवक व लड़की के परिवार वालों से पुलिस बात कर रही है कि दोनों के बीच किस तरह के रिश्ते थे। किसने सबसे पहले दोनों की पहचान करवाई थी। दोनों के मोबाइल नंबर पर कब-कब बातें होती थी। आखिरी कॉल कब थी और मौत से ठीक पहले दोनों के मोबाइल नंबरों पर किसके कॉल आए थे। किस तरह के मैसेज मोबाइल में थे। इस तरह के तमाम मामलों को लेकर पुलिस की टीम ने अनुसंधान तेज कर दिया है।
कोट
मोबाइल का सीडीआर बरामद कर लिया गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगा। वैज्ञानिक अनुसंधान तेज किया गया है। कई तथ्य पर काम किए जा रहें हैं।
- रविशंकर, थानाघ्यक्ष, तातारपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।