भागलपुर, वैशाली और झारखंड के दो ज्वेलरी शॉप में डकैती की योजना विफल, गिरफ्तारी
तिलकामांझी स्थित तनिष्क शोरूम, दुमका और साहेबगंज में डकैती की थी योजना बंगाल के दमदम

भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी स्थित तनिष्क ज्वेलरी शॉप के साथ ही वैशाली और झारखंड के दुमका और साहिबगंज स्थित अन्य आभूषण दुकानों में डकैती की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया है। भागलपुर पुलिस ने इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा स्थित ईदगाह के पास डकैती की योजना बना रहे झारखंड के साहिबगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित दुसाधपड़ा के रहने वाले मो. मुमताज उर्फ मुसमा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया है। उसी की निशानदेही पर एसटीएफ और वैशाली के विदुपुर थाना ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अन्य आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी ने बताया कि 27 अप्रैल को तनिष्क ज्वेलरी में डकैती की योजना बनाई गई थी। वह हथियार की व्यवस्था करने और रेकी के लिए आया था।
दमदम जेल से डकैती की बनाई गई थी योजना
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के दमदम जेल में बंद कुख्यात अपराधी के इशारे पर ज्वेलरी शॉप में डकैती की योजना बनाई जा रही थी। उक्त कुख्यात अपराधी ने मोबाइल से अपने गुर्गों से संपर्क किया और डकैती की योजना बनाने को कहा था। तकनीक के माध्यम से इस तरह की योजना अपराधियों ने द्वारा बनाए जाने की सूचना मिलने पर एसएसपी हृदय कांत ने एसपी सिटी की निगरानी में पुलिस की टीम का गठन किया। डीएसपी सिटी के नेतृत्व में बनी टीम में इशाकचक थानेदार इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार, डीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, तिलकामांझी थानेदार इंस्पेक्टर शंभू पासवान के अलावा इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, एसआई रौशन कुमार, एसआई आसिफ अख्तर, एसआई सुशील राज, एजाज रिजवी, अभय कुमार के साथ ही सिपाही अभिमन्यु, प्रकाश अमित सहित अन्य शामिल थे। बिहार पुलिस ने भी ज्वेलरी शॉप में डकैती की योजना विफल होने और बदमाशों की गिरफ्तारी की बात सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।