Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Assaulted While Attempting to Arrest Ehsan Alam in Bahadurganj - Multiple Injured

किशनगंज : आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला

बहादुरगंज में शनिवार सुबह पुलिस ने नामजद अभियुक्त एहसान आलम को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया, जिससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने विरोध करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 18 Jan 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on

बहादुरगंज। निज संवाददाता शनिवार की सुबह बहादुरगंज थाना कांड संख्या 294/2024 के नामजद अभियुक्त एहसान आलम को गिरफ्तार करने उसके घर पर गई पुलिस टीम पर परिजन और कुछ लोगों द्वारा अपशब्द एवं हमला कर अभियुक्त की गिरफ्तारी का विरोध कर मौके से भगा दिया। उक्त घटना में कई पुलिस कर्मी चोटिल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस द्वारा उक्त मामले में कार्रवाई कर गिरफ्तारी का विरोध करने एवं पुलिस को चोटिल कर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर दो नामजद सहित पंद्रह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार शनिवार की सुबह बहादुरगंज थाना की पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2024 से जुड़े नामजद आरोपी एहसान आलम, पिता हबीबुर रहमान को गिरफ्तार करने आरोपी के दुलाली गांव स्थित घर पर गई थी, जहां आरोपी के परिजन एवं कुछ ग्रामीण इकट्ठा होकर अभियुक्त की गिरफ्तारी का विरोध कर पुलिस टीम के साथ अपशब्द एवं हमला कर अभियुक्त एहसान को घर के पिछले रास्ते से भगा दिया। उक्त घटना में कई पुलिस कर्मी चोटिल होने की सूचना है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से पुलिस टीम पर हमला करने में शामिल अभियुक्त के भाई जावेद इकबाल एवं ग्रामीण मुकर्रम को मौके से हिरासत में लेने में सफल रही। पुलिस टीम में शामिल एएसआई खुर्शीद आलम के प्रतिवेदन पर उक्त मामले में दो को नामजद एवं पन्द्रह अज्ञात के खिलाफ बहादुरगंज थाना कांड संख्या 35/2025 दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत का पालन कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस उक्त मामले में शामिल अन्य आरोपी की शिनाख्त कर जल्द गिरफ्तार करने का हवाला दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें