Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Arrests Suspect in NH 57 Robbery Incident Near Harahi Village

सुपौल: हरियाही के पास छिनतई के घटना में शामिल एक बदमाश को भेजा जेल

हरियाही गांव के पास एनएच 57 पर शुक्रवार की रात हुई छिनतई की घटना में एक अभियुक्त, गौरव साह, को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाइक सवार दो युवकों पर तीन अपराधियों ने हमला किया और उनके मोबाइल छीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 3 Nov 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

निर्मली, एक संवाददाता। हरियाही गांव के पास शुक्रवार की देर शाम एनएच 57 के पास हुए छिनतई की घटना में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त नदी थाना क्षेत्र के इटहरी वार्ड 10 निवासी गौरव साह है। बता दे कि बीते शुक्रवार की देर शाम मधुबनी जिले के लोकही थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी राम भूषण कुमार एवं मुकेश कुमार अपने बाइक पर सवार होकर निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही पंचायत स्थित हरिपुर गांव जा रहा था। इसी दौरान हरियाही गांव के पास एनएच 57 पुल के नीचे पहले से घात लगाए 3 अपराधियों ने बाइक सवार दोनों युवक को रोक कर उसके साथ मारपीट करते हुए उसके बाइक छीनने का प्रयास करने लगा। हालांकि युवक द्वारा हो हल्ला करने पर अगल-बगल में मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक अपराधियों ने दोनों बाइक सवार युवक से दो मोबाइल छीन लिया था। तीन अपराधियों में एक अपराधी को लोगो ने पकड़ ली। घटना में शामिल दो अपराधी भाग निकले। वहीं अपराधी का बाइक भी पकड़ लिया। ईसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए पकड़े गए युवक को तत्काल पुलिस हिरासत मे लिया। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया हिरासत में लिए युवक को जेल भेज दिया गया। घटना में शामिल अन्य अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें