Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Arrests Lottery Dealer with Cash and Illegal Tickets in Simrahi

सुपौल : साढ़े 14 हजार पीस प्रतिबंधित लॉटरी के साथ कारोबारी गिरफ्तार

राघोपुर के नगर पंचायत सिमराही में पुलिस ने शनिवार को एक युवक मो. मेराज को गिरफ्तार किया, जो प्रतिबंधित लॉटरी बेच रहा था। उसके पास से 14,500 लॉटरी टिकट और 3,000 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 06:00 PM
share Share
Follow Us on

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही के गोल बाजार वार्ड 6 के पास से शनिवार को पुलिस ने बड़ी संख्या में प्रतिबंधित लॉटरी और नकद के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गोल बाजार वार्ड 6 में अपने घर के सामने एक युवक प्रतिबंधित लॉटरी बिक्री कर रहा है। सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। इस दौरान सिमराही वार्ड 6 पहुंचते ही सड़क किनारे प्लास्टिक का थैला लिए हाथ में खड़ा एक युवक पुलिस वैन को देखकर रोड के दूसरे तरफ एक घर में घुस गया। इसके कुछ देर बाद वह थैला घर में छुपाकर बाहर निकल गया। वहीं पुलिस बल के सहयोग से युवक को पकड़ लिया गया। वहीं पूछताछ में युवक की पहचान सिमराही वार्ड 6 निवासी मो. मेराज (22) पिता मो. सदरूल के रूप में की गई। इस दौरान आरोपी मेराज ने बताया कि प्लास्टिक थैला में प्रतिबंधित नकली लॉटरी टिकट था। जिस वह पास के घर के दीवार पीछे टीन के चदरा में छुपाकर रख दिया है। जिसके बाद चदरा के पीछे छुपाए गए प्लास्टिक थैला को बरामद कर तलाशी ली गई।

इस दौरान प्लास्टिक थैला में अलग-अलग ड्रॉ तारीख के 35 बंडल में साढ़े 14 हजार पीस प्रतिबंधित लॉटरी को बरामद किया गया। वहीं आरोपी युवक के पास से तीन हजार रुपए नकद बरामद किया। मौके से प्रतिबंधित लॉटरी, नकद को जब्त करते हुए आरोपी मेराज को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि शनिवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित लॉटरी कारोबारियों को किसी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। छापेमारी अभियान जारी रहेगा।छापेमारी दल में पुअनि राम बहादुर सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें