बांका: अंग्रेजी-देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
अमरपुर पुलिस ने लौगांय गांव से एक शराब तस्कर बमबम कुमर को गिरफ्तार किया। वह अंग्रेजी और देशी शराब की बिक्री कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शराब की डिलीवरी के लिए निकला है। पुलिस ने उसे पकड़ने...
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के लौगांय गांव से बुधवार की देर रात एक शराब तस्कर को अंग्रेजी एवं देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि लौगांय गांव में शराब तस्कर बमबम कुमर खुलेआम अंग्रेजी एवं देशी शराब की बिक्री कर रहा है तथा वह आसपास के गांवों में भी शराब की सप्लाई करता है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया। बुधवार की रात में सूचना मिली कि उक्त तस्कर अपनी बाइक से शराब की डिलीवरी के लिए निकला है। सूचना मिलते ही दारोगा बबलू कुमार के नेतृत्व में टीम बना कर पुलिस छापामारी के लिए निकली। लौगांय गांव पहुंच कर पुलिस ने उसे घेर लिया। पुलिस को देखते ही वह भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। उसके बाइक की जांच की गई तो बाइक की डिक्की में तीन बोतल अंग्रेजी शराब एवं दस लीटर देशी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया तथा उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर उसे न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।