कट्टा और गोली के साथ दो धराये
कट्टा और गोली के साथ दो धराये नवगछिया, निज संवाददाता। इस्माईलपुर पुलिस ने गश्ती के
इस्माईलपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान रिंग से सटे पीसीसी सड़क पर वाहन जांच के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक शिव कुमार पिता बेदानंद मंडल घर इस्माईलपुर और मुकेश मिश्रा पिता स्वर्गीय वकील मिश्रा भागवत नगर थाना शंभूगंज जिला बांका को एक कट्टा, सात कारतूस, एक मोबाइल और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि इस्माईलपुर थाना अंतर्गत गश्ती के दौरान रिंग बांध से सटे पीसीसी सड़क स्थित वाहन जांच के दैरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक को रोकने का इशारा करने पर दोनों मोटरसाइकिल सड़क के किनारे छोड़ कर भागने लगे, जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। गिरफ्तार युवक शिवम कुमार पर नवगछिया इस्माईलपुर थाना में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।