हथियार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस
हथियार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस चोरी के सभी आरोपित भेजे गए जेल

हथियार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस चोरी के सभी आरोपित भेजे गए जेल
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के रानी तालाब स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी में किराये पर रहने वाले एसआइ कन्हैया कुमार की सर्विस पिस्टल सहित अन्य सामानों की चोरी मामले में शुक्रवार को दो आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शुक्रवार को चोरी के आभूषणों को खरीद कर उसे गलाने वाले स्वर्ण कारोबारी नाथनगर निवासी कैलाश कुमार सोनी और बांका जिला के रजौन स्थित खैरा गांव के रहने वाले दीपक पासवान को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उक्त मामले में पुलिस को अब उन हथियार तस्करों की तलाश है। जिन्होंने हथियार को खरीदने की डील की थी। मामले में अब तक पुलिस के पास अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों की पहचान है। जिनकी तलाश में पुलिस मानवीय सूत्रों से लेकर तकनीकी अनुसंधान का सहारा ले रही है। मामले की जांच को लेकर भागलपुर पुलिस ने पुलिस मुख्यालय से भी संपर्क किया और मामले की जांच में बिहार के विभिन्न जिलों की पुलिस के सहयोग की मांग की है। इधर पुलिस मामले में अब तक कन्हैया कुमार की पिस्टल के साथ चोरी की गयी 35 राउंड गोलियों की भी तलाश कर रही है। इसको लेकर भी पुलिस जेल भेजे गये आरोपितों की निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।