Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Arrest Two Drug Traffickers with 21 4 kg of Ganja in Bihar

21 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

फुलवरिया चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई गुप्त सूचना पर पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 12 Jan 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on

बाईपास थाना क्षेत्र के भागलपुर-बौंसी मुख्य सड़क मार्ग पर फुलवरिया चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार की सुबह 21 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं कार भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी नंदलाल साह और बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी प्रिंस कुमार है। उक्त बात की जानकारी विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब आर्म्स मादक पदार्थ चोरी छिनतई के लिए सघन गश्ती कर छापेमारी की जा रही है। इसी दौरान दौरान बाईपास थाना क्षेत्र के फुलवरिया ग्रामीण सड़क के समीप गुप्त सूचना के आधार पर चारपहिया वाहन से 21 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार एक आरोपी नंदलाल साह बबरगंज पूर्व में भी थाना पुलिस द्वारा गांजा की तस्करी करने के आरोप में जेल भेजा गया था। जो 10 साल कारावास की सजा भी काट चुका है। उधर, सिटी एसपी ने भी बाईपास थाने पहुंचकर दोनों तस्करों से पूछताछ की।

------------------

15 दिन में छह तस्कर और पांच लाख से अधिक नगदी बरामद

बाईपास थाने की पुलिस ने 15 दिनों के अंदर छह तस्कर, पांच लाख से अधिक नगदी और लगभग 21 किलो 630 ग्राम गांजा की अब तक बरामदगी कर चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें