Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Arrest Two Armed Robbers with Loaded Firearm in Kharik

लोडेड कट्टा और खोखा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

खरीक पुलिस ने शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई ध्रुवगंज-जगतपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 2 Dec 2024 02:01 AM
share Share
Follow Us on

खरीक पुलिस ने शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज-जगतपुर ग्रामीण सड़क पर स्थित कलभर्ट के पास से दो सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड कट्टा और दो खोखा भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी हनी यादव और रंगरा थाना क्षेत्र के मंदरौनी गांव निवासी राहुल यादव शामिल हैं। देर रात खरीक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक ही बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सूचना मिलते ही जेएसआई धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, विक्रम कुमार, सौरभ कुमार सिंह सहित पुलिस टीम ने ध्रुवगंज-जगतपुर सड़क पर घेराबंदी शुरू की। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान दो अपराधियों को लोडेड कट्टा और दो खोखा के साथ पकड़ लिया गया, जबकि अन्य दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की, तो उन्होंने न केवल फरार अपराधियों के नाम बताए, बल्कि अपने गिरोह के अन्य सदस्यों का भी खुलासा किया। पुलिस अब फरार अपराधियों और गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ छापेमारी कर रही है।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें