लोडेड कट्टा और खोखा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
खरीक पुलिस ने शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई ध्रुवगंज-जगतपुर
खरीक पुलिस ने शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज-जगतपुर ग्रामीण सड़क पर स्थित कलभर्ट के पास से दो सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड कट्टा और दो खोखा भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी हनी यादव और रंगरा थाना क्षेत्र के मंदरौनी गांव निवासी राहुल यादव शामिल हैं। देर रात खरीक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक ही बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सूचना मिलते ही जेएसआई धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, विक्रम कुमार, सौरभ कुमार सिंह सहित पुलिस टीम ने ध्रुवगंज-जगतपुर सड़क पर घेराबंदी शुरू की। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान दो अपराधियों को लोडेड कट्टा और दो खोखा के साथ पकड़ लिया गया, जबकि अन्य दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की, तो उन्होंने न केवल फरार अपराधियों के नाम बताए, बल्कि अपने गिरोह के अन्य सदस्यों का भी खुलासा किया। पुलिस अब फरार अपराधियों और गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ छापेमारी कर रही है।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।