हथियार और गोली के साथ दो बाइक सवार बदमाश गिरफ्तार
नवगछिया के खरीक पुलिस ने कटhela गांव के आदर्श कुमार और चंचल कुमार को कट्टा और चार गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि दोनों बदमाश हथियार लहरा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की...
नवगछिया, निज संवाददाता। खरीक पुलिस ने मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के कठेला निवासी आदर्श कुमार और उसके रिश्तेदार झंडापुर निवासी चंचल कुमार को कट्टा और चार गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार को देर रात सूचना मिली कि कठेला गांव के पास दो बदमाश हथियार लहराते हुए हंगामा कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने जेएसआई विक्रम कुमार, रामवचन प्रसाद, पीएसआई सौरभ कुमार सिंह को गश्ती पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार वर्मा के साथ भेजा। जहां पुलिस टीम ने दोनों हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार और हथियार, गोली व बाइक को जब्त कर थाना लाई। मामले को लेकर कठेला निवासी कैलाश चौधरी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।