Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Arrest Main Accused Sanjeev Jha in Prabhu Narayan Mandal Murder Case

टीएनबी कॉलेज कर्मी हत्याकांड का मुख्य आरोपी संजीव गिरफ्तार

प्रभु नारायण मंडल हत्याकांड में आरोपी संजीव को पुलिस ने पकड़ा पुलिस घटना में इस्तेमाल

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 25 Feb 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
टीएनबी कॉलेज कर्मी हत्याकांड का मुख्य आरोपी संजीव गिरफ्तार

भागलपुर, वरीय संवाददाता। टीएनबी कॉलेज के कर्मी प्रभु नारायण मंडल हत्याकांड के मुख्य आरोपी संजीव झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद करने की कोशिश में लगी है। गौरतलब है कि रविवार की रात भारत-पाकिस्तान के मैच खत्म होने के बाद प्रभु नारायण मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पहले से था विवाद, कुछ दिनों पहले भी हुआ था झगड़ा

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि संजीव झा से प्रभु नारायण का पहले भी विवाद हुआ था। विवि थानेदार ने बताया कि संजीव और उसके पिता के बीच झगड़ा होने पर प्रभु नारायण बीचबचाव और शांत कराने पहुंचता था जिससे संजीव आक्रोशित था। हालांकि आसपास के लोग हत्या के पीछे कुछ और कारण भी बता रहे हैं। इस छोटी बात पर हत्या किए जाने की बात पर लोग यकीन नहीं कर रहे। मृतक की मां का हाल बेहाल है। परिजन हत्याकांड के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करते दिखे।

टीएनबी के डॉन के खात्मा का पोस्ट वायरल

प्रभु नारायण मंडल की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें लिखा हुआ है कि टीएनबी के डॉन का खात्मा कर दिया। यह बताया जा रहा है कि इस तरह का पोस्ट संजीव का ही है पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ साल पूर्व भी मारपीट के एक मामले में संजीव झा को पुलिस ने पकड़ा था और जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद संजीव दिल्ली चला गया था। दो साल बाद वह वहां से लौटा था। विवि थानेदार सुप्रिया कुमारी ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर केस दर्ज किया गया है और मुख्य अभियुक्त संजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें