जमुई: बाइक सहित 55 लीटर देशी महुआ शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार
सिकंदरा पुलिस ने लोहंडा गांव के समीप 55 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक शराब तस्कर बलराम कुमार को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने उसे धरसंडा गांव से बाइक पर...
सिकंदरा, निज प्रतिनिधि। सिकंदरा थाना क्षेत्र के लोहंडा गांव के समीप सिकंदरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक सहित 55 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि थाना के सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर लोहंडा गांव के समीप गश्ती के दौरान लहिला मोड़ से खरडीह की ओर बाइक पर गैलन बांधकर देसी शराब ले जा रहे धरसंडा गांव निवासी बलराम कुमार पिता सातो यादव को लोहंडा गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ में पता चला कि लगातार बाइक से यह देशी शराब की तस्करी करता था। वहीं पुलिस ने 55 लीटर शराब के साथ बाइक को जप्त कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर को गुरुवार को जमुई न्यायालय भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।