Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPolice Arrest Four Accused in Mobile Shop Burglary in Bahadurganj

किशनगंज: चोरी की 17 मोबाइल के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

बहादुरगंज में पुलिस ने 19 अक्टूबर को लोहागड़ा हाट में मोबाइल दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया है। चार आरोपी, जिनमें रेहान आलम और शफी अनवर शामिल हैं, जियापोखर गांव से 17 चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 3 Nov 2024 05:55 PM
share Share

बहादुरगंज। निज संवाददाता विगत 19 अक्टूबर को लोहागड़ा हाट स्थित एक मोबाइल दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी से जुड़ी घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने चोरी कांड के फरार चार आरोपी को गुप्त सूचना पर जियापोखर गांव से चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के अनुसार विगत 19 अक्टूबर की रात लोहागड़ा हाट स्थित शाहनवाज आलम के मोबाइल दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा उक्त मामले में कांड दर्ज कर दो आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी थी। पुलिस द्वारा घटना के पन्द्रह दिन बाद गुप्त सूचना पर जियापोखर गांव में छापेमारी कर टोटो पर सवार होकर भाग रहे चार आरोपी को चोरी की 17 मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में सफल रही। मोबाइल दुकान में चोरी कांड में शामिल गिरफ्तार आरोपी की पहचान रेहान आलम, शफी अनवर,नसर आलम, मुजीब आलम के तौर पर हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपी को न्यायिक हिरासत का पालन कर जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें