Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Arrest Drug Trafficker with Banned Codeine Cough Syrup in Bakhtiyarpur

सहरसा: 24 पीस कोरेक्स के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सिमरी बख्तियारपुर में पुलिस ने गुदरी हाट स्थित एक घर में छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से 100 एमएल के 24 पीस प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद हुए। तस्कर का नाम कुंदन कुमार है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 20 Dec 2024 05:40 PM
share Share
Follow Us on

सिमरी बख्तियारपुर। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के गुदरी हाट स्थित एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने गुरुवार शाम प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार के संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि गुरुवार शाम सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 स्थित एक घर मे एक युवक के द्वारा प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन उपरांत थानाध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित दारोगा नरेंद्र सिंह को छापेमारी करने का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में जैसे ही पुलिस बल उक्त स्थल पर पहुंची की पुलिस गाड़ी को देखते ही तस्कर भागने लगा। हालांकि भाग रहे तस्कर को वहां मौजूद पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए तस्कर के घर की जब पुलिस द्वारा विधिवत तलाशी ली गई तो उसके घर से एक थैला से 100 एमएल का 24 पीस प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपना नाम थाना क्षेत्र के गुदरी हाट निवासी कुंदन कुमार बताया। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए शुक्रवार को सहरसा न्यायालय भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई  की  जा  रही  है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें