Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Arrest Bike Thief in Pirpainti with Stolen Motorcycle

अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस को चोरी की मिली बाइक

पीरपैंती में इशीपुर-बाराहाट पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। बाइक सवार रतन शर्मा ने पुलिस को कागजात नहीं दिखाए। बाइक के मालिक ने बताया कि उसकी बाइक 2023 में चोरी हो गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 6 Feb 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस को चोरी की मिली बाइक

पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। अप्राथमिकी अभियुक्त के गुजरने की सूचना पर घेराबंदी कर रहीं इशीपुर-बाराहाट पुलिस ने चोरी की बाइक को पकड़ा। इशीपुर-बाराहाट थाना के अवर निरीक्षक मुकेश कुमार को सूचना मिली कि एक कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त बाइक से रिफातपुर श्रीनगर मार्ग से गुजर रहा है। पुलिस ने सड़क पर घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक बाइक सवार तेज रफ्तार से आया। पुलिस को देख बाइक घुमाकर वह भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने बाइक सवार रतन शर्मा निवासी मिर्जाचौकी झारखंड से बाइक के कागजात मांगे तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। चेचिस और इंजन नंबर का सत्यापन के बाद बाइक के मालिक गौतम कुमार निवासी सरधो से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि 2023 में उसकी बाइक चोरी हो गई थी। पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें