Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice accused of dodging student ran by dodging

छात्रा को भगाने का आरोपी पुलिस चकमा देकर भागा

गोराडीह की रहने वाली मैट्रिक की छात्रा के अपहरण का आरोपी था सुमित सोमवार

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 3 March 2021 04:30 AM
share Share
Follow Us on

गोराडीह की रहने वाली मैट्रिक की छात्रा के अपहरण का आरोपी था सुमित

सोमवार को तातारपुर पुलिस ने पकड़ा था, मंगलवार सुबह भाग निकला

शौचालय से भाग निकला आरोपी, पुलिस की लापरवाही की होगी जांच

भागलपुर, वरीय संवाददाता

मैट्रिक की छात्रा को भगाने का आरोपी तातारपुर पुलिस को चकमा देकर थाना परिसर से भाग निकला। आरोपी सुमित कुमार मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कल्याणचक का रहने वाला है। सोमवार को उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार की सुबह पुलिस अभिरक्षा में उसे शौचालय ले जाया गया, जहां से वह फरार हो गया। मंगलवार को दिनभर उसकी तलाश में पुलिस इधर उधर छापेमारी करती रही पर वह हाथ नहीं आया।

गोराडीह की रहने वाली छात्रा मैट्रिक की परीक्षा देने तातारपुर थाना क्षेत्र आई थी। उसके लापता होने के बाद परिजन ने सोमवार को ही तातारपुर थाने में केस दर्ज कराया था। उसकी मां ने मुंगेर के सुमित पर छात्रा के अपहरण का केस दर्ज कराया था। परिजनों का कहना था कि शादी की नीयत से छात्रा का उसने अपहरण कर लिया है। उसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की और वह पकड़ा गया। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाना था पर उससे पहले ही फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि शौचालय जर्जर हालत में है जिस वजह से आरोपी वहां से भाग निकला।

थाना परिसर से पहले भी भागा है आरोपी

तातारपुर थाना परिसर से पहले भी आरोपी चकमा देकर भाग चुके हैं। शौचालय से ही पहले भी भागने की घटना हुई थी। फिर से इस तरह की घटना हुई है। एएसपी पूरन झा ने बताया कि इस मामले की जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि केस के अभियुक्त के भागने में पुलिस की लापरवाही की वे खुद जांच करेंगे और लापरवाही सामने आयी तो कार्रवाई की अनुशंसा भी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें