Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPM Modi s Visit to Bhagalpur on February 24 Key Preparations and Schedule

सिर्फ एक घंटा भागलपुर में रहेंगे पीएम, तैयारी युद्धस्तर पर

मौखिक सूचना पर एनडीए ने होर्डिंग पर समय अंकित किया जिला प्रशासन को पीएमओ

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 20 Feb 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
सिर्फ एक घंटा भागलपुर में रहेंगे पीएम, तैयारी युद्धस्तर पर

भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर यात्रा की तारीख 24 फरवरी तय हो गई है, लेकिन टाइम-टेबल अब तक नहीं आया है। फिर भी तैयारी युद्धस्तर पर हो रही है। बताया जा रहा है कि सिर्फ एक घंटा पीएम मोदी भागलपुर में रहेंगे। दोपहर 12.15 बजे प्रधानमंत्री हवाई अड्डा मैदान में बने मंच पर होंगे। मंच पर ही लगे कंप्यूटर के स्क्रीन पर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से किसान सम्मान निधि की राशि का हस्तांतरण देशभर के योग्य किसानों के खाते में करेंगे। वे मंच पर लगी एलईडी स्क्रीन पर वीडियो कांफ्रेंसिंग से देश के चुनिंदा किसानों से बात करेंगे। भागलपुर में कई योजनाओं की घोषणा के बाद भीड़ को संबोधित भी करेंगे। दूसरी ओर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने पूरे शहर को होर्डिंग-पोस्टर से पाट दिया है। तमाम होर्डिंग में कार्यक्रम का वक्त दोपहर 12.15 बजे बताया गया है। जबकि जिला प्रशासन दोपहर एक बजे का वक्त मानकर चल रहा है। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन को आधिकारिक रूप से अब तक दिल्ली से मिनट नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद है कि दोपहर एक बजे पीएम का कार्यक्रम शुरू हो। इधर, पार्टी के कई नेताओं ने बताया कि लिखित जानकारी उनके पास भी नहीं है, लेकिन पार्टी मुख्यालय से दोपहर सवा 12 बजे का वक्त बताया गया है। हमलोग इसी मौखिक सूचना को आधार मानकर लोगों से किसान सभा में आने का न्योता दे रहे हैं।

सीएम और गवर्नर पीएम से पहले पहुंचेंगे भागलपुर

दोपहर 1.15 बजे सभा समाप्ति के बाद हेलीकॉप्टर से नजदीकी हवाई अड्डा वापस होंगे। जहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। बताया गया कि देवघर हवाई अड्डा पर उनका विमान उतरेगा। जहां कुछ मंत्रियों के संग सेना के हेलीकॉप्टर से भागलपुर एयरपोर्ट के रनवे पर उतरेंगे। पीएम के साथ कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर के आने की भी चर्चा है। इधर, पटना से सीएम नीतीश कुमार और गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान अलग-अलग हेलिकॉप्टर से एयरपोर्ट पर बने हेलीपैड पर सुबह 11.30 बजे के करीब उतरेंगे। इन दोनों का हेलीकॉप्टर पीएम से पहले उतरेगा। पीएम की सभा समाप्ति के आधे घंटे के अंदर सीएम और गवर्नर भी अपने-अपने हेलीकॉप्टर से पटना वापस हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें