Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPM Modi s Upcoming Visit to Bhagalpur Security Measures and Contingency Plans in Place

पीएम का दौरा : चार जिले अलर्ट पर, मौसम बदला तो सड़क मार्ग भी विकल्प

पीएम पूर्णिया आएंगे, वहां से एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से भागलपुर मौसम खराब होने

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 22 Feb 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
पीएम का दौरा : चार जिले अलर्ट पर, मौसम बदला तो सड़क मार्ग भी विकल्प

भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर दौरे को लेकर चार जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। पीएम हवाई मार्ग से पूर्णिया पहुंचेंगे और वहां से एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से भागलपुर आएंगे। अगर उस दौरान मौसम ने मिजाज बदला और किसी कारण हवाई मार्ग प्रभावित हुआ तो सड़क मार्ग का भी विकल्प बनाए रखा गया है। पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर निर्देश दिया है। अगर सड़क मार्ग से पीएम पूर्णिया से भागलपुर आते हैं तो इसकी तैयारी पहले से पूरी करने को कहा गया है। रूट पहले से तय करने का निर्देश है। ऐसे में भागलपुर के साथ ही कटिहार, पूर्णिया और नवगछिया पुलिस जिले को अलर्ट पर रखा गया है। सड़क मार्ग के इस्तेमाल करने की स्थिति में रूट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।

हेलीपैड के चारों तरफ रहेगी कड़ी सुरक्षा

पीएम के भागलपुर दौरे को लेकर सुरक्षा को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उनके आगमन को लेकर हवाई अड्डा में तैयार किए गए हेलीपैड के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा रखने का निर्देश दिया गया है। हवाई अड्डा से मंच तक आने के पहले से तैयार रूट के अलावा एक वैकल्पिक रूट भी तैयार रखने को कहा गया है। जरूरत पड़ने पर उस रूट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। हेलीपैड वाली जगह पर पर्याप्त प्रकाश की भी व्यवस्था करने को कहा गया है।

स्वागत के लिए समन्वय बनाए रखना जरूरी

प्रधानमंत्री के भागलपुर में सभा के दौरान सीएम भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में पीएम के स्वागत के दौरान पीएम, सीएम और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के बीच सुचित समन्वय बनाए रखने को कहा गया है। उस दौरान वहां पर किसी प्रकार की संशय की स्थिति नहीं हो यह सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीएम और सीएम के कारकेड का भी बेहतर तरीके से प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें