Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPhysical Verification of Housing Plus Two Survey in Bishanpur Kumar Khand

मधेपुरा: आवास प्लस टू सर्वे कार्य का भौतिक सत्यापन

कुमारखंड के बिशनपुर सुंदर पंचायत में आवास प्लस टू सर्वे कार्य का भौतिक सत्यापन किया गया। डीडीसी अवधेश कुमार आनंद के नेतृत्व में विभिन्न अधिकारियों ने लाभुकों की पात्रता की जांच की। 3030 लोगों के सर्वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 May 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा: आवास प्लस टू सर्वे कार्य का भौतिक सत्यापन

कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड के बिशनपुर सुंदर पंचायत में किए गए आवास प्लस टू सर्वे कार्य का जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने भौतिक सत्यापन किया। डीडीसी अवधेश कुमार आनंद के नेतृत्व में विभिन्न पदाधिकारी गुरुवार को बिशनपुर सुंदर पंचायत में सर्वे कार्य का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान सर्वे कार्य की गुणवत्ता के साथ ही लाभुकों के पात्रता की जांच की गयी। जिले के वरीय पदाधिकारी सहित कुमारखंड सहित अन्य बीडीओ, सीओ, पीओ, एमओ सहित अन्य पदाधिकारी ने सर्वे किए गए हुए लोगों का संख्या के अनुसार उसके घर जाकर स्थल जांच किया और पात्र लोगों को चिह्नित किया गया।

मौके पर डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने बताया कि आवास प्लस टू योजना के तहत बिशनपुर बाजार पंचायत में 3030 लोगों के सर्वे कार्य की स्थल जांच की गयी। बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने बताया कि जांच रिपोर्ट तत्काल जिला मुख्यालय को भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें