फार्मेसी परीक्षा का कार्यक्रम जारी
भागलपुर में डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति ने 2022 सत्र की सैद्धांतिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। यह परीक्षा 30 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 के बीच पटना में आयोजित होगी। एडमिट कार्ड 23 दिसंबर से...
भागलपुर, वरीय संवाददाता डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति, स्वास्थ्य विभाग के परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीरेश्वर प्रसाद द्वारा अर्जुन कॉलेज आफ फार्मेसी, नवगछिया में फार्मेसी परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य को भेजे पत्र में 2022 सत्र के सैद्धांतिक परीक्षा का कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि ये सैद्धांतिक परीक्षा 30 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 के बीच पटना स्थित एक परीक्षा केंद्र में दोनों पालियों में आयोजित होगी। जबकि परीक्षा का एडमिट कार्ड 23 दिसंबर से अर्जुन कॉलेज के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। उक्त जानकारी महाविद्यालय के अध्यक्ष नीलम देवी ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।