पूर्णिया: आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित
हरदा में पीएसडी महाविद्यालय में स्नातक समेस्टर वन परीक्षा का आयोजन किया गया। कुल 628 परीक्षार्थियों में से 620 उपस्थित रहे, जबकि 8 अनुपस्थित थे। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त रही। परीक्षा कार्य...
हरदा। पीएसडी महाविद्यालय हरदा में सातवें दिन स्नातक समेस्टर वन परीक्षा में आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केन्द्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार , परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर डॉ अमित कुमार एवं उप परीक्षा नियंत्रक प्रो पप्पू कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों पाली से कुल 628 परीक्षार्थी में 620 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि वीक्षक प्रो.डॉ अजय कुमार ,प्रो.उज्जवल कुमार,अखिलेश कुमार यादव, प्रो .ललिता कुमारी, प्रो संजय कुमार, प्रो उत्तम कुमार, प्रो मुकेश कुमार,प्रो ज्योति कुमारी, मनोज कुमार, चंदन कुमार आदि को परीक्षा कार्य में लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।