मधेपुरा : प्रतिमा विसर्जन के साथ काली पूजा मेला का हुआ समापन
चौसा । निज संवाददात दीपावली की देर रात ही प्रतिमा स्थापना के साथ शुरू
चौसा । निज संवाददात दीपावली की देर रात ही प्रतिमा स्थापना के साथ शुरू हुई काली पूजा मेला रविवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन के ही शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया है। अलग-अलग जगहों के माता काली की मंदिरो में एक तीस अक्टूवर दीपावली की रात से प्रतिमा स्थापना के साथ ही शुरू हुई तीन दिनों तक माता काली की पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा विसर्जन के साथ ही मेला शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया है। चौसा मुख्यालय स्थित काली मंदिर से विसर्जन के लिए निकाली गई माता काली, लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिक, गणेश सहित विभिन्न देवी-देवताओ की प्रतीमा को मंदिर के चारो तरफ पांच वार परिक्रमा कराने के बाद माता का नगर भ्रमण भी कराया गया। बैंड बाजा के साथ नगर भ्रमण के लिए निकाली गई प्रतिमाओं को चौसा, गोठ बस्ती, लालजी नगर, आदर्श नगर, मुख्य बजार, कृषि फार्म, गांधी चौक, थाना चौक, अस्पताल चौक सहित विभिन्न जगहों में भ्रमण कराने के बाद चौसा पूर्वी पंचायत के विद्युत शक्ति उप केंद्र के पास अवस्थित धार में माता काली सहित सभी देवी-देवताओ की प्रतीमा को विसर्जित किया गया। नगर भ्रमण के दौरान माता की अंतिम दर्शन के लिए जगह-जगह महिला श्रद्धालुओ ने माता की पूजा-अर्चना किया। वही काली स्थान बसैठा, लौआलगान, रसलपुर धुरिया, अरजपुर गोठ बस्ती सहित विभिन्न जगहो में स्थापित की गई माता की प्रतिमा को शांतीपूर्ण माहौल में विसर्जित की गई। मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सुर्य कुमार पटवे, सचिन पटवे, श्रवन कुमार पासवान, दिवाकर पासवान, अनिल पोद्दार, राजेश पासवान, पुलकित पासवान, राजेंद्र पासवान, मिंटू पासवान, कैलाश पासवान, मनोज पासवान, रामदेव पासवान, श्याम सुंदर पासवान, उत्तम पासवान, विशाल पटवे, अरविंद यादव, मनोज यादव, रूपए पासवान, संजय राय, अनिरुद्ध मेहता, रितेश पासवान, भुपेश पासवान, झावर मेहता, नवीन पासवान आदि आदि मौजूद थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।