बाल दिवस पर पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
भागलपुर में बाल दिवस के मौके पर लायंस क्लब ने श्री मारवाड़ी कन्या पाठशाला में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का विषय 'पीस विदाउट लिमिट' था। 40 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें शान्या...
भागलपुर, वरीय संवाददाता लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ई के लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से बाल दिवस के मौके पर श्री मारवाड़ी कन्या पाठशाला में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी थीम पीस विदाउट लिमिट रखी गई थी। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शांति का संदेश जन-जन तक पहुंचाकर और बच्चों में सेवा तथा स्वच्छता का भाव जगाकर ही समाज व राष्ट्र में परिवर्तन लाया जा सकता है। प्रतियोगिता में 40 छात्राएं शामिल हुईं। इसमें प्रथम स्थान शान्या शर्मा और सरस्वती कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को अन्तरराष्ट्रीय प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. पंकज टंडन, मनीष बुचासिया, अम्बरीष अग्रवाल, प्रदीप जालान, राजेश झुनझुनवाला समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।