बांका : कटोरिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
कटोरिया में रामनवमी और ईद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए एक शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें स्थानीय प्रशासन, पुलिस, जनप्रतिनिधि और विभिन्न समुदायों के लोग शामिल होंगे। बैठक का...

कटोरिया, बांका: रामनवमी और ईद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से कटोरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग शामिल होंगे। बैठक में आपसी सौहार्द बनाए रखने, जुलूस के मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की जाएगी। थाना प्रभारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। बैठक का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक एकता को मजबूत करना और पर्वों को शांति एवं भाईचारे के साथ मनाना है। प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।