Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPeace Committee Meeting for Shab-e-Barat and Maghi Purnima in Barsoi

कटिहार : शब ए बरात एवं माघी पूर्णिमा को लेकर शांति समिति की बैठक

बारसोई में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में शबे बरात और माघी पूर्णिमा के लिए शांति समिति की बैठक हुई। सभी जनप्रतिनिधियों ने शांति पूर्वक पर्व मनाने पर जोर दिया। प्रियंका...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 11 Feb 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : शब ए बरात एवं माघी पूर्णिमा को लेकर शांति समिति की बैठक

बारसोई, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कक्ष में शबे बरात एवं माघी पूर्णिमा को लेकर शांति समिति की बैठक बुलायी गई। जिसकी अध्यक्षता डीएसएलआर प्रियंका कुमारी ने की। बैठक में अनुमंडल के सभी जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी ने भाग लिया। वही शबे बारात को लेकर अब्दुल कादिर, मनोज कुमार साह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, उप मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार शाह, जदयू नेता रोशन अग्रवाल, भाजपा नेता पिंटू यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि शबे बरात का पर्व शांति पूर्वक वातावरण में होती है। माघी पूर्णिमा में कुछ जगहों पर दंडाधिकारी तथा गोताखोर की आवश्यकता होगी। वही उपस्थित जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से लेते हुए डीएसएलआर प्रियंका कुमारी ने बताया कि उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दी गई है । सुझाव पर कार्य किया जाएगा। प्रियंका कुमारी ने कहा कि शब ए बरात एवं माघी पूर्णिमा का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो। जिसको लेकर सारी तैयारी की जा रही है। समय रहते ही सारी तैयारी पूरी कर ली जाएगी। दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तथा गोताखोर, एनडीआरएफ के टीम की तैनाती किए जाएंगे। इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज शाह, रिंकू सिंह, प्रमोद कुमार शाह, रोशन अग्रवाल, तीनों प्रखंड के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें