Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPatients Suffer Due to Lack of Ultrasound Facility at Kursakanta PHC

अररिया: पीएचसी में अल्ट्रासांउड व एक्स रे की सुविधा नहीं रहने से परेशानी

कुर्साकांटा के पीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने से रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को निजी संस्थानों में जांच कराने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 5 Jan 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पीएचसी कुर्साकांटा में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं रहने से रोगियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इस कारण रोगियों में आक्रोश व्याप्त है। राधा देवी, सुनिता देवी, रंजना देवी, मुन्नी देवी, रजनाननद मंडल, राधेश्याम यादव, अफरोज आलम आदि ने बताया कि पीएचसी में अल्ट्रासाउंड व एक्स रे की सुविधा नहीं रहने से रोगियों को इधर उधर भटकना पड़ता है। इसके साथ ही रोगी व उनके परिजनों को आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ता है। यही नहीं अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं रहने से पीएचसी आने वाली गरीब मजदूर गर्भवती महिलाओं को निजी संस्थानों में जांच कराना पड़ता है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इससे उनलोगों को काफी परेशानी होती है। पूर्व प्रमुख विजय सिंह ने डीएम से पीएचसी में अल्ट्रासाउंड व ऐक्स रे की सुविधा देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें