Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPatient in Pain Emergency Treatment Denied at Mayaganj Hospital Bhagalpur

पैर से लाचार युवती को हड्डी विभाग से इमरजेंसी तक की लगवा दी दौड़

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में 20 वर्षीय पुष्पम कुमारी तीन दिन से भर्ती हैं। उन्हें बाएं पैर में दर्द के चलते इलाज की आवश्यकता थी, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें हड्डी विभाग से इमरजेंसी में दौड़ने को कहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 10 Nov 2024 01:00 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता दर्द से बेजार युवती को तीन दिन से चला नहीं जा रहा है। शनिवार को युवती के पैर में बेतहाशा दर्द हुआ तो उसका इलाज मायागंज अस्पताल के हड्डी विभाग में नहीं हुआ। इलाज की गुहार परिजनों ने इमरजेंसी के डॉक्टरों से लगाई तो डॉक्टर ने बीमार युवती को हड्डी विभाग से इमरजेंसी तक की दौड़ लगवा दी। अपने भाई-बहन के भरोसे बीमार युवती को लंगड़ाते हुए हड्डी विभाग से इमरजेंसी तक आना-जाना पड़ा।

तीन दिन से हड्डी विभाग में भर्ती है पुष्पम कुमारी

बरारी निवासी प्रसादी यादव की 20 वर्षीय बेटी पुष्पम कुमारी बीते तीन दिन से हड्डी विभाग में भर्ती है। बकौल पुष्पम, उसके बाएं पैर में दर्द हो रहा है, लेकिन एक बार भी कोई डॉक्टर देखने तक नहीं आया। शनिवार को दोपहर में उसका दर्द बेतहाशा बढ़ गया तो भाई-बहन इमरजेंसी के डॉक्टरों से इलाज की गुहार लगाई। डॉक्टर पुष्पम को हड्डी विभाग में देखने के बजाय इमरजेंसी में आने पर ही इलाज करने की बात कहकर वापस कर दिया। इसके बाद स्ट्रेचर, व्हील चेयर व ट्रॉली खोजा गया तो नहीं मिला। इसके बाद अपने परिजनों का सहारा लेकर पुष्पम हड्डी विभाग से निकली और इमरजेंसी में आकर इलाज कराई।

स्ट्रेचर, व्हीच चेयर या ट्रॉली का न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। ये व्यवस्था उपलब्ध कराना हड्डी विभाग के जिम्मेदारों की जिम्मेदारी है। इस मसले पर सोमवार को हड्डी विभाग के एचओडी से बात करके दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

: डॉ. केके सिन्हा, अधीक्षक, मायागंज अस्पताल भागलपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें