Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPatient Faces Delays in Treatment at Mayaganj Hospital Referrals Complicate Care

दर्द से बेजार मरीज आया था इलाज कराने, गुरुवार का दे दिया इलाज का डेट

मायागंज अस्पताल में इलाज के नाम पर डॉक्टर की मनमानी आई सामने धुआबे निवासी चार

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 18 Dec 2024 12:53 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल में जिस मरीज का कुछ दिन पहले ऑपरेशन हुआ था। बाद में उसकी समस्या बढ़ी तो पटना गया तो वहां से वापस मायागंज अस्पताल भेज दिया गया। मंगलवार को मरीज ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने पहुंचा तो उसने इलाज के बजाय गुरुवार को इलाज की अगली तारीख मुकर्रर कर दी। कहलगांव प्रखंड के धुआबे निवासी अजय कुमार दास बीते चार नवंबर को मायागंज अस्पताल में डॉ. रियाजुद्दीन अहमद की यूनिट में भर्ती हुआ था। करीब एक माह तक चले इलाज व आपरेशन के बाद दास डिस्चार्ज होकर घर चला गया। घर पर जाने के बाद उसे परेशानी बढ़ी तो फिर से मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां ड्रेसिंग करने के बाद उसे आगे के इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया।

सोमवार को पीएमसीएच पहुंचे अजय कुमार दास को ये कहते हुए डॉक्टरों ने मायागंज अस्पताल वापस कर दिया कि ‘जहां ऑपरेशन हुआ है, वहीं पर इलाज ठीक होगा। मंगलवार की सुबह में अजय कुमार दास को हड्डी ओपीडी में दिखाया गया तो वहां मौजूद डॉक्टर ने कहा कि जिस डॉक्टर की यूनिट में आपका इलाज हुआ है, वहीं अब आगे भी इलाज करेंगे। उनकी यूनिट गुरुवार को है, अत: गुरुवार को इलाज के लिए आये। पति के साथ आई अजय कुमार दास की पत्नी सुमा देवी ने बताया कि आने-जाने में पांच हजार रुपये खर्च हो गये, लेकिन डॉक्टर इलाज करने के बजाय इलाज की अगली तारीख गुरुवार को दे दिया। इस बाबत मायागंज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. राजकमल चौधरी ने कहा कि मरीज को अगर समस्या थी तो उसका इलाज होना चाहिए था। अगर पूर्व यूनिट इंचार्ज के कंसल्टेंट की जरूरत होती तो उन्हें दिखा दिया जाता। लेकिन इस तरह से मरीज को वापस नहीं करना चाहिए था।

रैगिंग कमेटी जेएलएनएमसी की बैठक टली

भागलपुर, वरीय संवाददाता

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को कॉलेज के एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक आयोजित थी। इस बैठक में रैगिंग करने के दोषी पाए जाने के बाद सेमेस्टर बैक हुए एमबीबीएस 2023-28 बैच के छात्रों की कक्षाओं को शुरू करने पर निर्णय लिया जाना था। लेकिन इस पर मंगलवार को इसलिए निर्णय नहीं लिया जा सका, क्योंकि मंगलवार को आयोजित ये बैठक टल गई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि वे और मायागंज अस्पताल के अधीक्षक पटना में है। इसलिए मंगलवार को आयोजित बैठक नहीं हो सकी। बुधवार को आने पर बैठक की तिथि घोषित कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें