Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPassengers should attendension that trains will be disrupted on bhagalpur route November 17 and 19

यात्रीगण ध्यान दें, 17 और 19 नवंबर को इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित होगा

भागलपुर स्टेशन पर बन रहे नये फुट ओवरब्रिज पर गार्डर चढ़ाया जाएगा। इसके चलते 17 और 19 नवम्बर को कुछ ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। गार्डर चढ़ाने के लिए दोनों दिन मेगा ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते तीन...

Sunil Abhimanyu भागलपुर, वरीय संवाददाता, Thu, 14 Nov 2019 06:35 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर स्टेशन पर बन रहे नये फुट ओवरब्रिज पर गार्डर चढ़ाया जाएगा। इसके चलते 17 और 19 नवम्बर को कुछ ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। गार्डर चढ़ाने के लिए दोनों दिन मेगा ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते तीन ट्रेनें भागलपुर तक नहीं आएंगी।

फुट ओवरब्रिज पर गार्डर चढ़ाने और मेगा ब्लॉक को लेकर रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रेलवे के अनुसार 17 नवंबर को सुबह आठ से डेढ़ बजे तक प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो (डाउन मेन लाइन) पर गार्डर चढ़ाने का काम होगा। इसलिए दोनों प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक रहेगा।

दूसरे शिफ्ट में डेढ़ से साढ़े छह बजे तक दो और चार नंबर प्लेटफॉर्म ( अप मेन लाइन) पर काम होगा। इसके चलते दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्रेनें नहीं आएंगी। 19 नवंबर को प्लेटफॉर्म नंबर पांच और छह (कॉमन लूप लाइन) पर काम होगा। इसके लिए सुबह साढ़े आठ से डेढ़ बजे तक ब्लॉक रहेगा। पांच और छह नंबर से चलने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म से परिचालन किया जाएगा। ब्लॉक लेने के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें