Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPassenger train will run between New Jalpaiguri-Haldibari

न्यू जलपाईगुड़ी-हल्दीबाड़ी के बीच चलेगी पैसेंजर ट्रेन

कटिहार | एक संवाददाता पूर्वोत्तर क्षेत्र की यात्रियों के लाभ के लिए एनएफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 4 Feb 2021 03:35 AM
share Share

कटिहार | एक संवाददाता

पूर्वोत्तर क्षेत्र की यात्रियों के लाभ के लिए एनएफ रेल ने राजधानी एक्सप्रेस सहित कई टे्रनों की परिचालन के दिनों में बढ़ोत्तरी की है।

वहीं बंगलादेश के सीमा रेखा से सटे भारत देश के अंतिम रेलवे स्टेशन कटिहार रेल मंडल अंतर्गत स्थित हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन तक पैसेंजर ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी शुभानन चंदा ने बताया कि अगले सप्ताह से 02261 और 02262 कोलकाता-हल्दीबाड़ी-कोलकाता पैसेंजर स्पेशल की सेवा पुन: आरंभ की जाएगी। स्पेशल ट्रेन नंबर 02261 कोलकाता से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को सुबह9.05 बजे रवाना होगी एवं उसी दिन रात 8.30 बजे हल्दीबाडी पहुंचेगी। वापसी यात्रा के दौरान स्पेशल ट्रेन नंबर 02262 हल्दीबाड़ी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को सुबह 8.30 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन रात 7.40 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, रामपुर हाट, बोलपुर शांति निकेतन तथा वर्द्धमान होकर यात्रा करेगी।

न्यू जलपाईगुड़ी-हल्दीबाड़ी-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच पैसेंजर ट्रेन संख्या 05749/05750 व 05751/05752 की यात्रा आठ फरवरी 2021 से पुन: आरंभ होगी। पैसेंजर ट्रेन संख्या 05749 न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 9.15 बजे रवाना होगी तथा हल्दीबाड़ी सुबह 10.55 बजे पहुंचेगी। पैसेंजर ट्रेन संख्या 05750 हल्दीबाड़ी से दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी तथा न्यू जलपाईगुड़ी अपरा0 2.30 बजे पहुंचेगी । उल्लेखनीय है कि पैसेंजर ट्रेन संख्या 05751 न्यू जलपाईगुड़ी से अपरा0 3.15 बजे रवाना होगी तथा हल्दीबाडी अपराह्न 4.55 बजे पहुंचेगी। पैसेंजर ट्रेन संख्या 05752 हल्दीबाड़ी से अपराह्न 5.35 बजे रवाना होगी तथा न्यू जलपाईगुड़ी रात 7 बजे पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें