Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPassenger Rush at Bhagalpur Station Post Chhath Festival RPF Prevents Chaos

ट्रेन के चलने पर मची अफरातफरी

रेल अधिकारी व आरपीएफ की सजगता से अनहोनी टली ट्रेन पर सवार होने के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 22 Nov 2024 12:46 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। छठ महापर्व संपन्न होने के बाद भी भागलपुर स्टेशन पर प्रतिदिन भारी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने में आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को घंटों मशक्कत करनी पड़ रही है। गुरुवार दोपहर एक बजे जनरल कोच के कुछ यात्रियों की जान उस समय सांसत में पड़ गई जब ट्रेन चलने लगी। भीड़ की व्यवस्था को संभालने में लगे आरपीएफ व रेल अधिकारियों की सूझबूझ से कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि जो ट्रेनें भागलपुर से लंबी दूरी की खुलती हैं, उनका प्लेटफार्म पर प्लेस करने का कोई निश्चित समय नहीं है। गुरुवार को अजमेर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होने से आधे घंटे पहले लगाई गई। जनरल कोच में सवार होने के लिए 800 से ज्यादा यात्री सुबह से ही कतार में खड़े थे। आरपीएफ ने करीब 350 यात्रियों की टिकट की नंबरिंग की। इसी बीच ट्रेन को प्लेटफार्म-1 पर प्लेस किया गया। ट्रेन के प्लेटफार्म पर लगते ही यात्रियों में जगह पाने के लिए हल्ला होने लगा। आरपीएफ ने परिस्थिति को भांपते हुए एहतियातन यात्रियों को बोगियों में चढ़ाने लगे। रेल अधिकारी व आरपीएफ की सजगता से अनहोनी होने से बच गई। किसी यात्री को चोट नहीं आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें