Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPassenger Crowd Decreases at Bhagalpur Station as Vikramshila Express Remains Canceled

विक्रमशिला के लगातार रद्द रहने और सख्ती के बाद स्टेशन पर भीड़ घटी

होल्डिंग एरिया तो बना दिया, लेकिन बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था नहीं एडीआरएम बोले,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 20 Feb 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
विक्रमशिला के लगातार रद्द रहने और सख्ती के बाद स्टेशन पर भीड़ घटी

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विक्रमशिला एक्सप्रेस के लगातार रद्द रहने के कारण बुधवार को भागलपुर स्टेशन पर पिछले दो दिनों की अपेक्षा यात्रियों की भीड़ कम दिखी। विक्रमशिला एक्सप्रेस को अब शुक्रवार तक यानी 21 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। दूसरी ओर बुधवार को स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। टिकट चेकिंग अभियान का सीधा असर भीड़ पर देखा गया। स्टेशन पर होल्डिंग एरिया में सैकड़ों की संख्या में यात्री प्रतीक्षा करते हुए दिखाई दिए। ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को इस बात का मलाल था कि बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई है। तेज धूप से जमीन गर्म होने के कारण बैठने में दिक्कत हो रही है। एडीआरएम शिव कुमार ने बताया कि होल्डिंग एरिया में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।बुधवार को भी मालदा से क्रू मेंबर की टीम मॉनिटरिंग करने के लिए पहुंची थी। मंगलवार को मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारियों ने पाया था कि असामाजिक तत्व स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। इस वजह से भी बुधवार को सख्ती की गई।

ब्रह्मपुत्र मेल व नार्थ-ईस्ट का रूट बदला

वहीं, ब्रह्मपुत्र मेल व नवगछिया रूट से चलने वाली नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के मार्ग को बदला गया है। दोनों ट्रेनें कानपुर से लखनऊ के रास्ते बिहार आएंगी। दोनों ट्रेन लखनऊ, गोरखपुर, छपरा होते हुए आएंगी। नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस को पिछले दो दिनों से बदले मार्ग से चलाया जा रहा है।

टिकट वाले को ही प्रवेश की अनुमति

टिकट रखने वाले यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर रहने की अनुमति दी जा रही है। महाकुम्भ को लेकर स्टेशन पर भीड़ बढ़ रही है। मौके का लाभ उठाकर अराजक तत्व भी बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं। इससे नियमित यात्रियों सहित श्रद्धालुओं को दिक्कतें हो रही हैं। भीड़ को कम करने के लिए रेलवे बोर्ड से सघन टिकट चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। सिर्फ टिकटधारकों को ही प्लेटफॉर्म एरिया में प्रवेश देने के निर्देश मिले हैं। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थाई रेस्ट रूम बनाया गया है। बेटिकट यात्रियों को लेकर अभियान चलाने के बाद प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम देखी गई। मालदा रेलमंडल के डीआरएम ने बताया कि भीड़ का फायदा उठाकर कई असामाजिक तत्व के लोग भी प्लेटफॉर्म पहुंच रहे है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का आदेश दिया गया है।

पार्किंग में बढ़ जाती है गाड़ियों की संख्या

शाम ढलने के बाद पार्किंग एरिया में बेतरतीब तरीके से गाड़ियों का आना जाना शुरू हो जाता है। इस वहज से स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए देर रात आने वाले यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार की देर रात को पार्किंग एरिया में काफी संख्या में गाड़ियों के लगे रहने के कारण कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। होल्डिंग एरिया का निर्माण होने के कारण जगह की कमी भी पार्किंग एरिया में हो गई है। इस वजह से भी गाड़ियों की संख्या अधिक आने पर कई तरह की दिक्कतें होने लगती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें