Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPass System in Mayaganj Hospital Causes More Pain for Patients Attendants

पास सिस्टम से मरीजों को राहत कम, तीमारदारों को दर्द ज्यादा

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में पास सिस्टम लागू होने से मंगलवार को मरीजों को राहत कम और तीमारदारों को ज्यादा परेशानी हुई। इमरजेंसी में 156 पास जारी किए गए, लेकिन मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ। तीमारदारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 25 Dec 2024 01:14 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता सोमवार से मायागंज अस्पताल की इमरजेंसी व फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में लागू पास सिस्टम ने मंगलवार को मरीजां को राहत कम और तीमारदारों को दर्द ज्यादा दिया। हालांकि पास सिस्टम से फायदा ये हुआ कि हमेशा तीामरदारों से भरा रहने वाली इमरजेंसी मंगलवार को सूनी-सूनी दिखी। मंगलवार को इमरजेंसी व फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल से कुल 156 पास जारी किये। इनमें से इमरजेंसी के कंट्रोल रूम से 124 तो फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल से 32 पास जारी किया गया। इमरजेंसी में अपने मरीज का इलाज कराने पहुंचे राजकुमार ने बताया कि पहले इमरजेंसी की इलाज व सेवा सिस्टम को दूर करें। हम सब दो लोग अपने मरीज के पास हैं। लेकिन नर्स से कुछ कहो तो वो डॉक्टर के पास भेजती है और डॉक्टर है कि सुनता नहीं। वहीं फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में अपनी मां का इलाज करा रहे सचिन कुमार ने कहा कि यहां पर दो तीमारदार अगर एक साथ रहें, तब भी मरीज का इलाज ठीक से नहीं हो रहा। डॉक्टर ने दो बार राउंड किया और पहली बार में दवा तो दूसरी बार इंजेक्शन लिखा। दोनों बार दवा व इंजेक्शन बाहर से खरीदकर लाना पड़ा। इसके अलावा पैथोलॉजी जांच का सैंपल निकलवाने व उसे जांच के लिए भेजने में पसीने छूट गये। नर्स से कुछ पूछो तो डांटने लगती है और डॉक्टर से कुछ समस्या बोलो तो कहते हैं कि ज्यादा परेशान करोगे तो रेफर कर देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें