Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPartial Impact of Bihar Bandh in Bhagalpur Over 70th BPSC Re-Exam Demand

भागलपुर में बीपीएससी री-एग्जाम मुद्दे पर बिहार बंद का मिला जुला असर

प्रमुख चौक-चौराहों पर रही पुलिस की तैनाती प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन चौक के पास निकाला मार्च

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 13 Jan 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भागलपुर में 70वीं बीपीएससी री-एग्जाम के मुद्दे को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद का आंशिक असर भागलपुर में भी देखा गया। 70वीं बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर संसद पप्पू यादव के समर्थकों व युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव राजकुमार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भागलपुर स्टेशन चौक पर प्रदर्शन किया और शांति पूर्ण तरीके से शहर के मुख्य बाजार को बंद कराया। राजकुमार यादव ने कहा कि पिछले 15 दिनों से आंदोलन जारी है और आज बिहार बंद के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ हमारी मांग है कि इस परीक्षा को फिर से आयोजित किया जाए। अगर सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है, तो आंदोलन और उग्र होगा और अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जाएगा। इस बंदी को लेकर सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था और स्थिति पर नजर रखी गई। बंदी को लेकर प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन चौक और आसपास के इलाकों में सरकार और बीपीएससी के खिलाफ बैनर लेकर मार्च भी निकाला और नारेबाजी भी की।

इस प्रदर्शन में युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश, गौरव आनंद चौबे, जयप्रकाश यादव, सानू सिंह, विकास कुशवाहा, किशन कुमार, शुभम कुमार, रौशन कुमार, और संदीप सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें