पार्ट-टू की परीक्षा शुरू, विज्ञान से शुरुआत
भागलपुर । वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पार्ट-टू की परीक्षा बुधवार...
भागलपुर । वरीय संवाददाता
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पार्ट-टू की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई और इसमें किसी के नकल या पकड़े जाने की सूचना नहीं है।सत्र 2018-21 के पार्ट-टू के पहले दिन की पहली पाली में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलोजी और स्टैटिस्टिक्स की परीक्षा थी। जिसमें अधिकतर छात्र टीएनबी, मारवाड़ी और एसएम कॉलेज में थे। शेष अन्य केन्द्रों पर भी छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। लेकिन वहां संख्या काफी कम थी। वहीं दूसरी पाली में सोशियोलॉजी की परीक्षा थी। जानकारी हो कि इसमें मुंगेर विवि के भी अनुतीर्ण छात्र शामिल थे जो मुंगेर विवि के बनने के पहले नामांकन लिये थे। परीक्षा नियंत्रक डा. अरुण कुमार ने कहा कि सभी केन्द्रों पर निर्धारित समय में प्रश्नपत्र पहुंचा दिये गये थे। इस परीक्षा में कुल करीब 31 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।